![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के भाजपा पर मुख्यमंत्री बघेल के खिलाफ षड़यंत्र करने का आरोप लगाए जाने पर भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने तीखा जवाब दिया है. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा कि दूसरी पार्टी पर आरोप लगाने से पहले एक बार सोच लेते. कांग्रेस विधायक ही मंत्री पर हत्या करने का आरोप लगा रहा है. ऐसा कांग्रेस में होता है, भाजपा के लोग ऐसा नहीं सोचते.
दरअसल, मंत्री शिवकुमार डहरिया ने भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के बयान पर सवाल किया था कि क्या मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई षड्यंत्र किया जा रहा, जिस तरह से राजीव गांधी को बम से उड़ाया गया, क्या वैसी कोई सोच है बीजेपी की. इस पर सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ही विधायक वृहस्पत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया था कि मेरी हत्या कराई जा सकती है. यह आरोप किसी दूसरे दल के लोगों ने नहीं लगाया था बल्कि कांग्रेसी ने ही कांग्रेसी के ही ऊपर ही लगाया था. ऐसा कांग्रेस में होता है, भाजपा के लोग ऐसा नहीं सोचते.
सांसद ने झीरम कांड को याद करते हुए कहा कि नरसंहार के बाद कवासी लखमा जब हॉस्पिटलाइज थे, तब उनकी गाय को थपकी देकर बोल रहे थे कि क्यों रे कहां ले गया था. और भी उसमें बहुत सारी बातें हुई है, वीडियो मौजूद है. झीरम कांड की जांच आज तक आप नहीं करा सके. किसकी सरकार है? यह कांग्रेस में ही होता है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों की कैसे-कैसे जान गई है. चाहे राजीव गांधी की जान, चाहे इंदिरा गांधी की जान हो. दिल में फफोले पड़ गए दिल के ही आग से, इस घर में आग लग गई इसी घर के चिराग से. भिंडरावाले को संत किसने कहा था. राजीव हत्याकांड पर जैन कमीशन की 500 पन्नों की रिपोर्ट को आपको पढ़ना चाहिए. उस रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे कांग्रेस के सांसद मार्कथम चंद्रशेखर, जो वहां के जनरल सेक्रेटरी थे, जो जिद कर राजीव गांधी को ले गए थे. तमिलनाडु के कांग्रेसी जीके मुपनार सभा स्थल तक गए ही नहीं, रुक गए, सिगरेट पीने लगे. जयंती नटराजन कार में ही बैठ रह गई, मंच तक गई ही नहीं. और वहां विस्फोट हो गया.
संतोष पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब प्रवास का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम की गाड़ी पुल के ऊपर खड़ी थी, थोड़ी दूर पर पाकिस्तान का बार्डर लगता है. पंजाब में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जो लापरवाही की उसके लिए आपको माफी मांगनी, पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. जो झीरम में कांड हुआ उसके लिए भी आपको माफी मांगनी चाहिए. आपके वे तथाकथित वर्तमान मंत्री और विधायक वहां क्यों लेकर गए थे. बृहस्पत सिंह और टीएस सिंहदेव के बीच हत्या का आरोप-प्रत्यारोप हुआ है, उसके लिए आपको माफी मांगनी चाहिए.
पढ़िए ताजातरीन खबरें…
- Breaking: न्यू सिटी की दौड़ में एमपी के तीन शहर, देश में कुल आठ शहर चयनित किए जाएंगे, एक न्यू सिटी के विकास पर 1000 करोड़ खर्च
- Big Breaking: प्रॉपर्टी डीलर का अपहृत बेटा मिला, बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने किया था अपहरण, परिजन सहित पुलिस ने ली राहत की सांस
- ताजमहल देखने के लिए युवक ने बेची साइकिल, पैसे कम पड़े तो होटल में काम भी किया, इधर बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने जाम कर दिया हाइवे
- अजब प्रेम की गजब कहानीः उत्तराखंड की युवती को एमपी के युवक से ऑनलाइन गेम खेलते -खेलते हुआ प्यार, फिर दोनों ने कर ली शादी, पुलिस लौटी बैरंग
- अधिकारी-कर्मचारियों के बाद अब अतिथि व्याख्याताओं की हड़ताल, इन तीन सूत्रीय मांगों को पूरा करने करेंगे प्रदर्शन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक