कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर में नगर सरकार बनने के बाद पहली बार पार्षदों और निगम प्रशासन के अधिकारियों के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर विकास को लेकर बैठक ली. इस बैठक के दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की नाराजगी देखी गई. मंत्री तोमर ने बैठक में मौजूद निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि मुझे जवाब चाहिए कि आखिर मेरे लिखे गए पत्रों का यह अधिकारी जिम्मेदारी से जवाब क्यों नहीं देते हैं. मैं जनहित के मुद्दों को लेकर पत्र लिखकर भेजता हूं, लेकिन जवाब नहीं मिल रहा है. मंत्री तोमर की इस नाराजगी को देखकर बैठक में मौजूद नगर निगम कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीयो के भी हाथ पांव फूल गए.

जब मीडिया ने उनसे इस नाराजगी पर सवाल किया, तो मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हमारी सरकार जनता के हितों और उनको सुविधा देने के लिए बनी है. हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे कि नगर निगम की किसी भी लापरवाही के चलते जनता को परेशानी हो.

प्रीतम लोधी समेत करीब 200 लोगों पर FIR: बिना अनुमति के निकाली थी रैली, पथराव के दौरान 2 पुलिसकर्मी हुए थे घायल

गौरतलब है कि आज की बैठक के जरिए शहर में अंधेरी सनसान रोडो पर स्ट्रीट लाइट लगाने, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था के साथ स्वच्छता सहित अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों पर मंथन हुआ और आवश्यक निर्देश दिए गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus