संदीप शर्मा, विदिशा/ समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में एक चोर ने भगवान को भी नहीं छोड़ा। शातिर चोर ने आधी रात मंदिर में घुसकर 4 मुकुट चोरी कर फरार हो गया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की करतूत कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
दरअसल, विदिशा जिले के शमशाबाद थाना अंतर्गत बिछिया गांव में बजरंगबलि जी का प्रसिद्ध मंदिर है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक चोर ने मंदिर से एक सोने और 3 चांदी के मुकुट चोरी कर ले गया। हालांकि चोर की करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक चोर चुपचाप मंदिर में अंदर घुसता है और मूर्तियों से एक-एक करके मुकुट उतारकर आराम से बाहर निकल जाता है। मुकुटों की कीमत 1 लाख 30 रुपये आंकी जा रही है।
फ्रॉड: फ्रेंचाइजी देने के नाम पर व्यापारी से 10 लाख की ठगी, 2 आरोपियों पर केस दर्ज
आज सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचा तो गेट का ताला टूटा हुआ था और मुकुट गायब थे। इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और सीसीटीवी चेक किए। जिसमें एक चोर चोरी करता हुआ दिखा। फिलहाल पुलिस मामला दर्जकर फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।
20 बाइक समेत 2 चोर गिरफ्तार
बड़वानी जिले की राजपुर पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की 20 बाइक समेत 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया की सुनील पिता चमरिया भील उम्र 22 साल निवासी ढलवानी थाना बाग जिला धार व जाडला उर्फ माखन पिता दितु भील उम्र 19 वर्ष निवासी पहाड़वा थाना जोबट जिला अलीराजपुर को हिरासत में लिया गया है, जबकि 3 अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक