अजयारविंद नामदेव, शहडोल। तंत्र-मंत्र से संतान प्राप्ति का ख्वाब दिखा 5 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। 4 ठगों ने संजीवनी दवा के नाम पर दंपत्ति से 5,51,000 रुपए ठग लिए। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने ठगों के आरोपियों पर धारा 420.120 (B) के तहत मामला दर्ज मामले की पड़ताल में जुट गई है। पूरा मामला कोतवाली थाने का है।
आज भी लोग संतान की चाह मे झाड़फूंक, ताबीज, तंत्रमंत्र और ठगबाज बाबा फकीर के जाल में आसानी से फंस जाते हैं। वैज्ञानिक युग में निःसंतान दम्पति भी इलाज के माध्यम और झाड़फूंक के माध्यम से संतान प्राप्त करने के फेर में ठगे जा रहे है। ऐसा ही एक मामला शहड़ोल कोतवाली में सामने आया है। संतान प्राप्ति के नाम पर कुछ ठगों ने एक व्यक्ति से साढ़े 5 लाख रुपए एठ लिए। वो भी जीएसटी लगा कर।
सीधी जिले के रहने वाले फरियादी बंसत सिंह नामक व्यक्ति कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा साल 2013 में मेरा विवाह हुआ था। शादी के 9 साल बाद भी संतान सुख नहीं मिला है। 14 मार्च को एक पंडा बाबा और पकंज गुप्ता मेरे घर आये और बोले कि जिनके पास बाल बच्चे नहीं होते है। उनको झाड़-फूक कर तथा दवा देकर ठीक किया जाता है। इसी दौरान बाबा ने मेरा हाथ देखकर बोला कि बात नारी चल रही है लेकिन तुम्हारे शरीर का जो जठर अग्नि होता है वह नष्ठ हो चुका है। इसी कारण आपके पास बाल बच्चे नहीं है कह कर पहले 16 हजार रुपए वैध ने नगद ले लिया। ध ने कहा झाड़-फूक कर मैं कुछ दवा बनाये देता हूं। कुछ दवा आपको बाहर से मंगवाना पड़ेगा जो कि पंकज गुप्ता के यहां से मिलेगा। पंकज गुप्ता शहडोल से फोन पर सम्पर्क किया तब पंकज गुप्ता ने दवाओं के नाम पर हीरा भस्म दिव्य रसायन जैसे अन्य दवाओं के नाम पर अभी तक 5,51,000 रुपए ठग लिया। पैसा वापस मांगने पर बोलता है कि मैं आपको नहीं जानता हूं और ये संजीवनी रस दवाईयां मैं नही बेचता हूं। कहकर मुझे कोई संजीवनी रस दवाई नहीं दिया।आज तक कोई भी संजीवनी रस नहीं दिया और न ही रुपए वापस किए। कोतवाली पुलिस ने पंकज गुप्ता और अन्य तीन साथियों के खिलाफ धारा 420.120 (B) के तहत मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक