रायपुर-  राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के बड़े हिस्से में मौसम के बदले मिजाज ने जमकर तबाही मचाई है. धूल भरी आंधी और तेज बारिश की वजह से शहर के कई हिस्से में होर्डिंग्स और पेड़ उखड़ गए. शहर के बड़े इलाके में बिजली गुल हो गई. शाम होने के पहले तक शहर अंधेरे की चपेट में आ गया. कई इलाकों में पेड़ गिरने की भी खबरें आई हैं.

अचानक मौसम में आए बदलाव से शहर थम सा गया. धूल भारी आंधी और बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रायपुर-धमतरी मार्ग पर अभनपुर के करीब बीच रोड में बड़ा पेड़ गिरने की वजह से कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया.

मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही इस बात की संभावना जताई थी कि राज्य के बड़े हिस्से में मौसम में बदलाव आ सकता है. तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक तेलंगाना के तटीय इलाकों में समुद्र तल से ऊंचाई पर द्रोणिका बनी हुई है. इस वजह से ही छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज चमक साथ बारिश हो रही है.

शनिवार को दुर्ग और आसपास के इलाको में भी भारी बारिश के साथ ओले गिरे थे.

इधर कलेक्टर ओपी चौधी ने आदेश जारी करते हुए राजस्व आधिकारियों को निर्देश दिया है कि बमौसम बारिश और ओला गिरने की वजह से नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट पेश करें.

 

देखें वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=n2XZ1LeBMfA[/embedyt]