नीरज काकोटिया, बालाघाट। एमपी के बालाघाट में प्रापर्टी डीलर के बेटे दक्ष गौतम अपहण मामले (Daksh Gautam Kidnapping Case) से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। पुलिस ने मामले में मास्टरमाइंड महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी है। मास्टरमाइंड महिला ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पूरा खेल 25 लाख फिरौती के लिए खेला गया था। बालाघाट एसपी समीर सौरभ (Balaghat SP Sameer Saurabh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

Mobile Phone Blast Video: मोबाइल बना बम, रिपेयरिंग करते समय जोरदार धमाके के साथ फटा बैट्री, दुकान में लगे CCTV में कैद हुई घटना, आप न करें ये गलती

एसपी समीर सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि समें घटनाक्रम की मास्टरमाइंड महिला पायल रंहगडाले है। महिला पायल रंहगडाले मूलतः बालक दक्ष के गांव की रहने वाली है और बालक दक्ष के परिवार से पूर्व से अच्छे से परिचित है। पायल ने अपने सहयोगी आकाश बिसेन और कृष्णा पटले तथा 1 नाबालिक के साथ मिलकर अपरहण की घटना को रेकी करते हुए पूरी तरह अंजाम दी थी ।25 लाख रुपए की फिरौती माँगने की योजना थी। रौती मांगने के पहले ही बालक को बरामद करने से वे उसमें सफल नहीं हो सके। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। बालक के परिवार के मुखिया से महिला के अवैध संबंध को लेकर भी बातें सामने आई है। पुलिस ने इस एंगल पर जांच की बात कही है।

7 आरटीओ एजेंट गिरफ्तारः फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करवाते थे, आरोपियों के पास से डॉक्टर की फर्जी सील भी बरामद

बता दें कि मामला गुरुवार को वारासिवनी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 मिश्रा कॉलोनी का है।7 वर्षीय बालक दक्ष पिता ईश्वरी गौतम अन्य तीन-चार बच्चों के साथ शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात नकाबपोश युवक बाइक में सवार होकर आए और दक्ष को किडनैप कर फरार हो गए थे। अपहऱण की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई थी। पुलिस बच्चे के सकुशषल प्राप्त करने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही थी। पुलिस के दबाव से घबराकर अपरणकर्ता सिर्फ 5 घंटे के अंदर शुक्रवार को भरवेली थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाश छोड़कर भाग गए थे। 

एमपी में शिक्षा का पोल खोलने वाला VIDEO: बच्चों के सामने 441 को 4 से भाग नहीं दे सकीं हेडमास्टर साहिबा, कलेक्टर ने वेतन वृद्धि रोकने के साथ प्रभार से हटाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus