कुमार इंदर, जबलपुर। दमोह की पथरिया विधानसभा से तेज-तर्रार विधायक रामबाई (MLA Rambai) के पति गोविंद सिंह को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपी गोविंद सिंह की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है।
2 मासूम भाइयों की मौत: डैम में नहाते समय गहरे पानी में डूबे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह दमोह में हुए बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपी है। गोविंद की गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद हुई थी। गोविंद सिंह समेत पांच आरोपियों ने जमानत के लिए अर्ज़ी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी।
2019 में हुई थी देवेंद्र चौरसिया की हत्या
दरअसल, 15 मार्च 2019 को कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया अपने भाई महेश प्रसाद, अशोक और बेटे स्वमेश के साथ क्रेशर प्लांट पहुंचे थे। वे दफ्तर खोल ही रहे थे कि तभी तीन गाड़ियों और बाइकों से कई लोग वहां पहुंचे और उन पर हमला कर किए। हमले में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको दमोह अस्पताल में भर्ती कराया गया।लेकिन देवेंद्र चौरसिया को जबलपुर रेफर कर दिया जाता है, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक