गाजियाबाद. उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम गाजियाबाद पहुंचे. वह रात में वे अपने एक रिश्तेदार से मिलने राजनगर एक्सटेंशन भी गए. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वी.के. सिंह भी उनके साथ मौजूद थे.

मुख्यमंत्री योगी जब अचानक जल निगम के गेस्ट हाउस से राजनगर एक्सटेंशन पहुंचे तो वहां मौजूद लोग अपने सामने मुख्यमंत्री को पाकर खुश नजर आए. जब उनके पास बच्चे पहुंचे तो योगी ने उनके साथ फोटो खिंचवाए. सीएम यहां एमजीआइ घरौंदा सोसाइटी में एक दंपति से मिले और उनका हालचाल लिया. सीएम योगी शनिवार को शहर में विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे और कामकाज की रफ्तार देखेंगे.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने लखनऊ-कानपुर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी

वह शुक्रवार को मेरठ और हापुड़ का दौरा कर शाम करीब साढ़े सात बजे प्रताप विहार स्थित जल निगम के गेस्ट हाउस पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से वार्ता की. कड़े सुरक्षा घेरे में वह जल निगम गेस्ट हाउस में ठहरे. योगी शनिवार को सुबह जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद शहर में चल रहे विकास कार्यो के तीन बड़े प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे. सीएम को 21 परियोजनाओं की सूची दी गई है, जिनमें से वह किन्हीं तीन का निरीक्षण करेंगे.