दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Mahindra जल्द ही Bolero को मार्केट में लाने वाली है. हाल ही में बोलेरो को कंपनी के नए लोगो के साथ रोड टेस्ट करते हुए देखा गया है. कंपनी नए मॉडल लाने के साथ-साथ पुराने वाहनों को भी अपडेट कर रही है. कंपनी स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो एन का नया मॉडल लेकर आई और स्कॉर्पियो क्लासिक बनाने के लिए पुरानी स्कॉर्पियो को भी अपडेट किया है.

बता दें कि Mahindra की Bolero कार को भारतीय बाजार में लगभग दो दशक से बेचा जा रहा है. अब यह कार एक नए अवतार में आने वाली है. Motor Craz नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर बोलेरो की नए लोगो वाली तस्वीरें शेयर की हैं. माना जा रहा है कि नई बोलेरो को कई अपडेट के साथ लाया जाएगा, जबकि इसका बॉक्सी डिजाइन पहले जैसा ही रहेगा.

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2022 : एशिया कप के लिए आज से जंग की शुरुआत, 6 टीमें उतरेंगी मैदान में, भारत-पाक का मुकाबला कल, जानिए टीमों की रणनीति…

Mahindra Bolero 2022 में एक संशोधित रेडिएटर ग्रिल होगा. महिंद्रा का नया लोगो भी फ्रंट में देखा जा सकता है. इसमें थोड़ा बदला हुआ फॉग लैंप भी मिल सकता है. पीछे की तरफ बोलेरो में नए लोगो के साथ एक स्पेयर व्हील कवर मिलता है. ऐसा लगता है कि टेल लैंप पैटर्न भी थोड़ा बदल गया है. साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल जैसा ही है.

इसे भी पढ़ें – ‘विक्रम वेधा’ के टीजर को 24 घंटे में मिले 22.4 मिलियन व्यूज, फिल्म इंडस्ट्री और फैंस से मिली भरपूर प्रशंसा …

वहीं, इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है. नई बोलेरो को 1.5-लीटर इंजन के साथ लाया जाएगा, जो 75bhp की पीक पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 3-सिलेंडर इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी नई महिंद्रा बोलेरो को त्योहारी सीजन में अक्टूबर-नवंबर 2022 के आसपास ला सकती है.