रायपुर. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार की छत्तीसगढ़ी तीज-तिहार, रीति-रिवाज, संस्कृति-परंपरा और बोली को लेकर किए जा रहे काम और प्रचार का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. अब केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ के लोकपर्व की बधाई दे रहे हैं. शनिवार को राजधानी पधारे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की राजभाषा छत्तीसगढ़ी में पोरा तिहार की बधाई दी.

अमित शाह ने ट्वीट किया-

जम्मो संगवारी मन ल पशुधन के प्रति सम्मान के लोकपरब ‘पोरा’ के गाड़ा-गाड़ा बधाई एवं शुभकामनाएं।

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह आज नवा रायपुर में तैयार हुए NIA भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे. संयोग से पोरा के दिन ही उनका छत्तीसगढ़ आगमन हुआ. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को पोरा तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें :