रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता और पद्श्री अलंकरण से सम्मानित अनुज शर्मा के नेतृत्व में फिजी में आयोजित भारत महोत्सव में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ी फोक बैंड आरूग दी अनटच्ड के कलाकारों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन कलाकारों को महोत्सव में पारम्परिक वाद्ययंत्रों के जरिए लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह से मुलाकात के दौरान अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ के कलाकारों की फिजी यात्रा तथा भारत महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिजी में आयोजित भारत महोत्सव के समापन अवसर पर छत्तीगसढ़ के आरूग बैंड के कलाकारों ने करमा, ददरिया, सुआ, नचौड़ी आदि पारम्परिक विधाओं की शानदार प्रस्तुति दी। प्रस्तुति में पारम्परिक वाद्ययंत्रों का उपयोग किया गया, जिसे वहां के लोगों ने काफी सराहा। यहां की संस्कृति की झलक पाकर फिजी के लोगों को अपने-पन का अहसास हुआ।  इस अवसर पर  शर्मा ने मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ के कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक महात्सवों में अधिक से अधिक प्रस्तुति का मौका दिलानें का भी आग्रह किया।