अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज प्रदेश लौटेंगे। वे वाराणसी से सीधा ग्वालियर पहुंचेंगे। ग्वालियर से फिर दतिया जाएंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा हवाई पट्टी पर दतिया में स्वागत करेंगे। सीएम दतिया में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दतिया में देवी पीताम्बरा पीठ का दर्शन करेंगे। दतिया से रवाना होकर शाम को दोपहर भोपाल पहुंचेंगे। सीएम शाम को खास जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भी बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे। ने आज गुना और अशोकनगर जाएंगे। प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए हैलीकॉप्टर से जाएंगे। दोपहर 12 बजे सिंधिया हवाई सर्वेक्षण पर निकलेंगे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया कल श्योपर, मुरैना और भिंड के दौरे पर थे। दौरे के बाद भोपाल पहुंचकर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने एकबार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रीवा, पन्ना, सतना जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल और चंबल संभागों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है।

इंदौर और उज्जैन संभागों में भी कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबलपुर, बालाघाट, दतिया, छतरपुर, शिवपुरी, नरसिंहपुर में भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

मुस्लिम युवक के साथ युवती के भागने पर देवास में बवाल: भीड़ ने युवक के घर और धार्मिक स्थल पर किया पथराव, भारी पुलिस बल तैनात, SDM और ASP ने संभाला मोर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus