रायपुर- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 4 अप्रैल के रायपुर दौरे में आंशिक संशोधन किया गया है.अब वे रायपुर एयरपोर्ट में करीब दो घंटे गुजारने के बाद यहीं से भुवनेश्वर के लिये रवाना हो जायेंगे,जबकि पहले उनका कार्यक्रम भाजपा प्रदेश कार्यालय जाने का था. प्रदेश भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह दिल्ली से सुबह 8.30 बजे नियमित विमान से रायपुर रवाना होंगे और 10.20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाह दोपहर 12.15 बजे तक एयरपोर्ट में ही रहेंगे और फिर 12.15 बजे नियमित विमान से भुवनेश्वर के लिये रवाना हो जायेंगे.
रायपुर एयरपोर्ट में अमित शाह से सीएम डॉ रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित पार्टी के आला पदाधिकारी और सांसद-विधायक गण मुलाकात करेंगे.एयरपोर्ट के लांज में ही अमित शाह प्रदेश में चुनावी तैयारियों की जानकारी लेंगे. बताया जा रहा है कि पिछले साल जून में अमित शाह ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे में पार्टी को जो टास्क दिया था,उस बारे में वे विस्तार से जानकारी लेंगे.इस दौरान वे कांग्रेस सहित दूसरे राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियों को लेकर भी जानकारी लेंगे, ताकि भाजपा उसी हिसाब से अपनी रणनीति भी तैयार कर सकें.
अमित शाह के दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश महामंत्री पवन साय ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलाध्यक्षों, महामंत्रियों और जिला प्रभारियों से इस बारे में बात की.अमित शाह लोकसुराज अभियान और जनसंपर्क यात्रा का जिलेवार फीडबैक भी लेंगे. जिलाध्यक्षों से जिलेवार लिखित फीडबैक देने को भी कहा गया है. इसमें ये जानकारी रहेगी कि लोकसुराज अभियान और जनसंपर्क यात्रा के दौरान कितने गांव और वार्ड में नेता गए, कितने लोगों से मुलाकात हुई, क्या-क्या जनसमस्याएं सामने आईं. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की पहुंत और लोगों की संतुष्टि का फीडबैक भी देने के लिए कहा गया है.
जिलेवार रिपोर्ट के आधार पर अमित शाह को पूरे प्रदेश की राजनीतिक स्थिति की जानकारी दी जाएगी. इसमें कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रम तक शामिल हैं, ताकि भाजपा अटैकिंग और काउंटर रणनीति विपक्ष के खिलाफ तैयार कर सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे को लेकर भी अमित शाह तैयारियों की जानकारी लेंगे. इससे पहले शाह पिछले साल 7 से 9 जून तक छत्तीसगढ़ आए थे.