रेणु अग्रवाल, धार। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की धार प्रभारी शर्मिला तेजावत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में शर्मिला तेजावत ट्रेनिंग कैंप में रहने वाली छोटे-छोटे खिलाड़ियों से हाथ और पैर की मालिश करवा रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायर होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं वीडियो के बारे में जब शर्मिला तेजावत से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

World Junior Wrestling Championship: विश्व जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में उज्जैन की ‘प्रियांशी प्रजापत’ ने जीता कांस्य, मंगोलिया की मुंखगेरे मुंखबत को हराकर जीता पदक

भारतीय खेल प्राधिकरण का धार के जेतपुरा स्थित ट्रेनिंग कैंप में देश भर से खिलाड़ी ट्रेनिंग लेने के लिए पहुंचते हैं। यहीं पर उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाती है और निवास भी करते हैं। वहीं भारतीय खेल प्राधिकरण की धार प्रभारी शर्मिला तेजावत खिलाड़ियों से हाथ पैर दबवा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायलर हो रहा है। तेजावत खिलाड़ियों को खेल की ट्रेनिंग देने के बजाए उनके हाथ और पैर की मालिश करवा रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दो बच्चों के पिता ने नाबालिग से किया रेपः पीड़िता का पड़ोसी है आरोपी, घर में बुलाकर वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने गिरफ्तार किया


हालांकि यह अभी तक पता नहीं लग पाया है कि यह वीडियो कब का है। जो स्टूडेंट्स मालिश कर रही है वह किस खेल से संबंधित है। हालांकि रविवार सुबह से वीडियो धार जिले के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक ओर छात्र-छात्राओं के माता-पिता अपने खिलाड़ी बच्चों को उनका भविष्य संवारने के लिए इस तरह के देश के प्रतिष्ठित साई सेंटर में भेजते हैं। वहीं यह वीडियो शर्मसार करने वाला है खिलाड़ियों के भविष्य से किस तरह खिलवाड़ हो रहा है। साईं यानी भारतीय खेल प्राधिकरण धार के प्रभारी शर्मिला तेजावत खिलाड़ियों से हाथ पैर दबा रही है।वहीं इस मामले में भारतीय खेल प्राधिकरण इंचार्ज शर्मिला तेजावत ने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।

मुस्लिम युवक के साथ युवती के भागने पर देवास में बवाल: भीड़ ने युवक के घर और धार्मिक स्थल पर किया पथराव, भारी पुलिस बल तैनात, SDM और ASP ने संभाला मोर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus