बरेली. बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को एक टैंकर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. घटना में घायल 15 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मृतक और घायल उत्तराखंड के सितारगंज से बरेली के एक गुरुद्वारे में आ रहे थे. टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया.
सिरसा चौकी के सामने तेज रफ़्तार टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके चलते ट्राली में बैठे दाे दर्जन से अधिक लाेगाें में से 6 की मौके पर मौत हो गई. जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बहेड़ी की पुलिस के मुताबिक, सभी उत्तराखंड के सितारगंज से बहेड़ी के उत्तम नगर गुरुद्वारा ट्रैक्टर ट्राली से पहुंच रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार टैंकर ट्रैक्टर ट्राली मैं जा भिड़ा जिसमें तीन मासूम सुमन कौर, अमनदीप, राजा के साथ महिला गुरुनामो बाई व जस्सी की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – रफ्तार का कहर : स्कूटी और कार की टक्कर, मासूम समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 महिलाओं समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल
वहीं 15 घायल हैं, जिसमें भजन कौर, मुस्कान कौर, प्रणाम, गुरप्रीत कौर सिमरन कौर, जसविंद्र सिंह, सुखजीत कौर, राजेंद्र कौर, चरणजीत कौर, देवेंद्र सिंह, गुरनाम कौर, मोटो भाई, रजनी कौर, पवन सिंह व निधा कौर का नाम शामिल है. टैंकर चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक