Hardoi Accident. पाली क्षेत्र से शनिवार को एक बड़ी घटना सामने आई. जिले में करीब 40 लोगों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली गर्रा नदी में गिर गई. पुल की रेलिंग टूटने से ये पूरा हादसा हुआ. इस हादसे से जिले में सदमें का माहौल है. ट्रेक्टर ट्राली के गिरने के बाद 7 लोगों ने नदी में तैर कर अपनी जान बचाई थी. जबकि 14 लोगों को रेस्क्यू कर जिंदा बाहर निकाला गया था.
डीएम अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू टीम ने 8 शव बरामद कर लिए है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. रेस्क्यू के दौरान बरामद हुए सभी शवों की शिनाख्त की जा चुकी है. एनडीआरएफ ने अब रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया है. जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना तुरंत नदी की ओर चल दिया. हादसा इतना भयानक था की आज सुनने बाले की रूह कांप गई. चारों तरफ बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस और NDRF-SDRF की टीमों ने रात भर पड़ताल का अभियान चलाया.
इसे भी पढ़ें – खीरा बेचकर लौट रहे थे किसान, ट्रॉली सहित नदी में गिरा ट्रैक्टर, अब भी कुछ लोग लापता, तलाश जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लिया है. लखनऊ जोन के आईजी घटना का निरिक्षण करने पहुंचे है. जबकि जिले के डीएम और एसपी पहले से ही घटना स्थल पर मौजूद रहे. बता दें कि गर्रा नदी पुल से बेगराजपुर गांव करीब एक किलोमीटर दूर है. गांव की आबादी लगभग 800 है. गांव के किसान सुबह खेतों से खीरा तोड़कर मंडी में बेचने निकले थे. वापस आते समय दोपहर में यह हादसा हो गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक