जीपीएम, गौरव जैन. जिले में आज अत्यंत दुखद घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार मरवाही के पास ग्राम बहुटा डोल के पास तालाब में डूबने से 3 मासूमों की मृत्यु डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि, मृतकों के पिता तुलसी सिंह अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ खेती किसानी के काम करने के लिए गए थे. माता-पिता दोनों किसानी के काम में व्यस्त हो गए. जिसके बाद उनके तीन बच्चे 16 साल की लड़की 12 साल का लड़का और 8 साल की छोटी बेटी तीनों तालाब के नजदीक चले गए और नहाने लगे. गहराई ज्यादा होने के कारण पैर फिसल जाने से तीनों पानी में डूब गए.

वहीं बच्चे जब बहुत देर तक वापस नहीं आए तो पिता तुलसी सिंह ने बच्चों की खोजबीन शुरू की. इस दौरान एक बच्चे का शरीर तालाब में दिखा, जिसे देखकर उन्होंने शोर मचाया. जिसके बाद शोर सुनकर काफी सारे ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चों की खोज तालाब के अंदर की गई, जहां तीनों बच्चे तालाब में डूबे मिले. इसे देखकर किसी ने आपातकालीन डायल 108 को इसकी सूचना दी. तीनों को लेकर मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.