सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. नियमितीकरण, स्थायीकरण की मांग को लेकर वाहन चालक, कम्प्यूटर परिचालक, दिहाड़ी मजदूर, तेंदूपत्ता, गोदाम सुरक्षाकर्मी भूख हड़ताल पर हैं. वहीं भूख हड़ताल में बैठी महिलाओं का कहना है कि, धरना स्थल ही अब मायका का घर है, हम यहीं तीज त्योहार मनाएंगे.

बता दें कि, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों में वाहन चालक, कम्प्यूटर परिचालक, दिहाड़ी मजदूर, तेंदूपत्ता, गोदाम सुरक्षाकर्मी, यह अनिश्चितकालीन हड़ताल का नवां दिन है. वन विभाग के दिहाड़ी मजदूर लगातार हड़ताल पर हैं. वहीं कांग्रेस ने सार्वजनिक घोषणा पत्र में गायन, वादन, भाषण और अन्य कई माध्यमों से वादा किया गया था कि, 10 दिनों में नियमितीकरण किया जाएगा. लेकिन आज छत्तीसगढ़ सरकार को 4 साल बीत चुके हैं, लेकिन नियमितीकरण नहीं हुआ है. सरकार की उदासीनता को देखते हुए हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर मजबूर हैं. हड़ताल के नौवें दिन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे हैं और मौन उपवास भी रखे हैं.

वहीं अध्यक्ष कमल नारायण साहू ने बताया कि, अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 9वां दिन है, इस बीच क्रमिक भूख हड़ताल भी जारी है, दैनिक वेतनभोगी मौनव्रत भी रखे हैं, फिर भी हमारा सुनवाई नहीं हो रही है, आज दिनांक तक कोई भी सुध लेने नहीं पहुंचा है.

ये है मांग

10 साल सेवा दे चुके दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए.

10 साल से नीचे वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का स्थायीकरण किया जाए.