प्रतीक चौहान, रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब पशु मांस तस्कर नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. अब बेखौफ होकर ट्रेन से मांस की तस्करी कर रहे हैं, जिसका भिलाई GRP ने पर्दाफाश किया है. GRP F ने 148 KG मीट की तस्करी करते 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक 1 आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

दरअसल, मांस तस्कर ट्रेन 12856 इंटर सिटी एक्सप्रेस के आगे तरफ जनरल बोगी में अवैध पशु मांस महाराष्ट्र के आमगांव से लेकर आ रहे थे. 148 किग्रा. पशु मांस किमती 29600/रू को जब्त किया गया है. ट्रेन से अवैध रूप से पशु मांस लाने वाले रैकेट के विरूद्ध रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई है. मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार और एक आरोपी फरार है.

RPF पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम भागवत चामलाटे पिता विष्णु चामलाटे उम्र 32 वर्ष निवासी कुम्भार टोली थाना आमगांव जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) है. शासकीय रेल पुलिस रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिलना कुरे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है.

GRP को मुखबिर से ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस नागपुर बिलासपुर एक्सप्रेस के आगे तरफ जनरल बोगी से अवैध पशु मांस प्लास्टिक झोला में रखे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एक्शन लिया गया. 5 झोले से 148 किलो ग्राम मांस जब्त किया गया. प्लेटफार्म नं 01 पावर हाउस रेलवे स्टेशन रायपुर छोर तरफ लेकर उतरने पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया. दूसरा पुलिस का देख कर भाग गया.

आरपियों के विरुद्ध अपराध क. 83/22 धारा 10 छ.ग. कषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर दुर्ग न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग दाखिल किया गया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उक्त कार्रवाई में नीमक आर के. बोझ थाना प्रभारी जीआरपी भिलाई, सउनि. महेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी जीआरपी चरोदा एवं थाना/चौकी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा.

मुस्लिम युवक के साथ युवती के भागने पर देवास में बवाल: भीड़ ने युवक के घर और धार्मिक स्थल पर किया पथराव, भारी पुलिस बल तैनात, SDM और ASP ने संभाला मोर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus