कटनी/धार/भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले में भीषण हादसा हो गया। बहोरीबंद क्षेत्र में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में 13 यात्री घायल हुए हैं। जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनकों जबलपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बाकल थाना क्षेत्र में बहोरीबंद से बाकल सलैया जाने वाली बस बेकाबू होकर पलटी खा गई। हादसे के वक्त बस में 22 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों को चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बाकल पुलिस ने घायलों को शासकीय अस्पताल बहोरीबंद भिजवाया। लेकिन चार लोगों की हातल ज्यादा नाजुक होने पर उनको जबलपुर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
ममता हुई शर्मसार: मां ने नवजात बच्ची को मरने के लिए जंगल में फेंका, ग्रामीण ने दी नई जिंदगी
कार और पिकअप की भिड़ंत में एक की मौत
धार जिले में खंडवा-बड़ोदा स्टेट हाइवे पर कार और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे एक की व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल, कुक्षी तहसील अंतर्गत आने वाले पिपल्या गांव के पास बड़वानी की ओर से तेज गति से आ रही कार ने कुक्षी जा रहे पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते पिकअप वाहन उछलकर पीछे आ रही कार पर जा टकराया, टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में सवार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।उनको बड़वानी रेफर किया गया, जहां एक की मौत हो गई है।
पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश
इधर, पुलिस मुख्यालय सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को वाहनों की गति पर नियंत्रित करने के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। हर जिले का अलग-अलग प्लान हो सकता है। पीटीआरआई पुलिस अधीक्षकों के प्लान पर फैसला लेगा। दरअसल, पीटीआरआई की रिपार्ट के अनुसार सड़क हादसों में 79 प्रतिशत मौत तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण हो रहीं है। सामान्य सड़कों पर हो रहे हादसों में भी मौत हो रही है। ऐसे सड़कों के हादसों में मौत का आंकड़ा 47 फीसदी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक