Chhattisgarh News: गौरव जैन. गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही. गांजा तस्करी को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.  पुलिस ने आज 102 किलो गांजा के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है.

 जबकि 3 साथी गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गए, उनकी तलाश की जा रही है. गौरेला कंट्रोल रूम में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आई कल्याण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िशा से बिलासपुर होते हुए 2 गाड़ियों में गांजा मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने बसन्तपुर तिराहा के पास घेराबंदी करते हुए दो कार में कुल 4 आरोपी गांजे के साथ जा रहे थे. आरोपियों में से 3 आरोपी पकड़े जाने के पहले ही भागने में सफल हो गए वहीं एक आरोपी पकड़ा गया.

 पकड़े गए आरोपी का नाम अशोक गुप्ता 40 वर्ष थाना वेंकटनगर मध्यप्रदेश का निवासी है वहीं तीन फरार आरोपी दुर्गेश पांडेय 34 वर्ष उमरिया, दीप नारायण उम्र 38 वर्ष, इरफान खान उम्र 35 वर्ष वेकटनगर मध्यप्रदेश का निवासी है इनकी तलाश की जा रही है.

 गांजे की कुल कीमत 10 लाख से भी अधिक है वही जब्त गाड़ियों की कीमत 17 लाख से भी अधिक की आंकी गयी है.