Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से मात दी. इस मैच किंग कोहली ने ब्रेक के बाद वापसी की. विराट कोहली काफी दिनों से अपनी फार्म को लेकर जूझ रहे थे, लेकिन एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट अपने पुराने रंग में नजर आए. विराट ने इस मैच में 34 गेंद पर 35 रन की बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली. साथ ही मैदान पर उतरते ही विराट ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. विराट ने जो रिकार्ड अपने नाम किया है उससे वह विश्व के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
बता दें कि, विराट कोहली ने ब्रेक के बाद एशिया कप पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में वापसी की. मैदान में वापसी करते ही विराट ने कुछ अच्छे शार्ट्स खेले. साथ ही विराट ने एशिया कप 2022 के पहले ही मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं और वह पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं. विराट कोहली से पहले रॉस टेलर ने तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेले हैं. वहीं भारत के लिए 100 टी20 खेलने वाले विराट दूसरे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं.
कोहली का इंटरनेशनल करियर
विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 102 टेस्ट मैच, 262 वनडे और 100 टी20 मैच खेले हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए इन मैच में 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अभी तक 57.68 की औसत से 12344 रन बनाए हैं, जिसमें 64 अर्धशतक और 43 शतक शामिल हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में विराट अभी तक 49.9 की औसत से 3343 रन बना चुके हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में विराट का प्रदर्शन
किंग कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ अब तक जमकर बोला है. रन मशीन कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 टी-20 मैच खेले हैं. विराट कोहली ने इन 8 मैचों में 77.75 की औसत से 346 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 78 रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक