एक मशहूर रेलिटी TV स्टार ने अपने निजी जीवन के बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सेक्स की ऐसी लत लग गई थी कि वो 700 पुरुषों के साथ सो चुकी हैं. वह रात में संभोग के लिए मर्दों की तलाश में सड़कों पर घूमती रहती थीं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इसका किसी प्रकार का पछतावा नहीं है. 2017 में ‘The Bachelor Australia’ नामक शो का हिस्सा रह चुकीं बेलिंडा ‘लव’ रायगियर ने कहा कि वो एक ऐसा समय था, जब सेक्स का ही उनके जीवन पर राज चलता था.
रायगियर ने हाल में एक रेडियो इंटरव्यू में माना है कि एक समय था जब सेक्स का नशा उन पर हावी रहता था और उनके जीवन में सेक्स का ही राज था. बेलिंडा ने बताया कि ऐसा भी समय था जब वे सप्ताह में छह दिन रोमांस के लिए घर से बाहर रातों में जाय करती थीं. पर अब बेलिंडा दावा है कि वे लव या रिलेशनशिप गुरु बन गई हैं और लोगों को सेक्स एडिक्शन से बचने की तरीके बताती हैं.
आस्ट्रेलियन रियलिटी TV स्टार बेलिंडा रायगियर ने कहा कि ठीक होने के बाद उन्हें इसका एहसास हुआ कि उनके जीवन में पहले कभी कोई हादसा हुआ था, जिसके कारण उन्हें ये समस्या आई थी. उन्होंने कहा कि वो इसकी गिनती ही भूल गई हैं कि वो कितने पुरुषों के साथ सो चुकी हैं, लेकिन ये 700 से अधिक ही होगा. उन्होंने कहा कि अब भी उनके अंदर तीव्र ‘सेक्स ड्राइव’ है और उन्हें इसे लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं. उन्होंने कहा कि पुरुषों की अच्छी बात ये है कि वो वही कहते हैं, जो वो सुनना चाहती हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि वह अब 15 महीने से सेक्स मुक्त जीवन जी रही हैं और उनको अपनी वर्तमान में हालात में आने के लिए आठ साल लगे हैं.
उनके मुताबिक, इस समस्या का सेक्स से ज्यादा इस बात से लेनादेना था कि उनकी तारीफ हो और उन्हें सबसे प्रमुखता मिले. उन्होंने कहा कि समाज सेक्स का इस्तेमाल गलत चीजें के लिए कर रहा है. उन्होंने कहा कि वो फिर से सेक्स करेंगी, लेकिन अब जिसके साथ कनेक्शन होगा उससे ही. अब बेलिंडा रायगियर खुद को ‘लव गुरु’ कहलाना पसंद करती हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक