![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. लवन पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन लोगों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करने वाले सीआरपीएफ के बर्खास्त आरक्षक संतोष कुर्रे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
लवन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी भूपेंद्र कुर्रे ग्राम धौराभाटा ने पुलिस चौकी लवन में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि संतोष कुर्रे प्रार्थी के घर वर्दी पहनकर पहुंचा और खुद को लवन चौकी में सब इंस्पेक्टर बताया. जिसके बाद प्रार्थी पर आरोप लगाकर जेल में भेजने की धमकी देते हुए पैसे लिए.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-29-at-9.56.50-PM-1.jpg?w=1024)
इतना ही नहीं संतोष कुर्रे ने हर महीने 10 हजार रुपये देने की बात रखी. जिसके बाद से प्रार्थी ने 13 बार ऑनलाइन और नगद मिलाकर 15,960 रुपये दिए. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उसे सलाखों के पीछे डाल दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पूछताछ करने पर आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है. साथ ही कई गांव में इस प्रकार की अवैध वसूली की बात को भी कबूल किया है. आरोपी के पास से उप निरीक्षक की पुलिस वर्दी और मोटर साइकल और विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड सहित 3500 रुपये नकद को जब्त किया गया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक