भोपाल. पूरे देश में एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ देशभर के दलित आंदोलित हैं. पूरे देश में बिना ये ख्याल किए कि इस आंदोलन से लोगों को कितनी परेशानी होगी ये आंदोलनकारी कहीं शांतिपूर्वक तो कहीं हिंसा करके अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं.
ऐसा ही दिल दहलाने वाला वाकया ग्वालियर में दिखा जब आंदोलन के नाम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने खुलेआम रिवाल्वर लहराकर न सिर्फ खुलेआम गोलियां चलाई बल्कि जमकर हिंसा की. बंद का असर देश के कई हिस्सों मे दिखा लेकिन मध्य प्रदेश से आए इस वीडियो ने आंदोलन के नाम पर खुलेआम गुंडई करने वालों के मंसूबे भी जाहिर कर दिए.
आंदोलन के नाम पर दंगा करने वालों की हरकतें देखकर साफ हो गया कि भले ही आंदोलन एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग के नाम पर किया गया हो लेकिन आंदोलन की आड़ में देश के कई हिस्सों में जमकर हिंसा भी की गई. जिसे कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है.
देखिए वीडिय़ो कैसे खुलेआम रिवाल्वर से गोली चलाकर एक शख्स कर रहा है गुंडई…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dlnBUTmChfg[/embedyt]