नई दिल्ली। दिल्ली सरकार प्राचीन भारतीय ज्ञान को अगली पीढ़ी के लिए सहेजते हुए वैज्ञानिक तरीके से उन्हें ये ज्ञान सौंपने की योजना बना रही है. इस क्रम में अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर देशिक व्याख्यान श्रृंखला की शुरूआत की गई है. इस व्याख्यानमाला के माध्यम से सरकार का उद्देश्य अठारहवीं-उन्नीसवीं सदी के दौर में हुए अनुसंधानों, वैज्ञानिक प्रयोगों, सामाजिक चेतना के प्रयोगों, शिक्षा में हुए प्रयोगों की खास बातों और उसमें भारत के भविष्य के लिए क्या संभावनाएं थी आदि को लेकर छात्रों को जागृत करना है.
पहले व्याख्यान में सोमवार को आचार्य राधावल्लभ त्रिपाठी ने प्राचीन भारत के ज्ञान विशेषकर अठारहवीं और उन्नीसवीं सदी की भारतीय ज्ञान-परम्पराओं को लेकर अपना जानकारी सांझा की. व्याख्यानमाला के पहले वक्तव्य में इसी बात कि चर्चा हुई कि हमारा यह प्राचीन ज्ञान कितना मौलिक व महान है लेकिन कैसे अंग्रेजों और आजादी के बाद भी इस ज्ञान परम्परा की उपेक्षा की गई. दिल्ली सरकार का मानना है कि इस ज्ञान परम्परा की न केवल उपेक्षा की गई बल्कि हमारी यह ज्ञान परम्परा राजनीति का शिकार भी होती चली गई. नेताओं ने अपनी राजनीति को साधने के लिए इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया.
भारत के समृद्ध ज्ञान का उपयोग करें लोग
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से हमारा विजन इस प्राचीन ज्ञान को केवल और केवल बुद्धिजीवी वर्ग तक सीमित नहीं रखना है, बल्कि हर छात्र तक पहुंचाना है. ताकि यह ज्ञान उनके माध्यम से समाज तक पहुंचे और लोग इस प्राचीन और समृद्ध ज्ञान का उपयोग कर सकें.
राजनीति का शिकार हुआ हमारा प्राचीन ज्ञान
सिसोदिया ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि चिंतन करने के नाम पर देश की राजनीति कन्नी काटती नजर आती है और यही कारण है कि देश में शिक्षा पर काम नहीं हो पाया. पर यदि देश और समाज को खड़ा करना है उनकी नींव को मजबूत करना है तो इसका एकमात्र मार्ग शिक्षा है. उन्होंने कहा कि कोई भी समाज या देश अपने धरातल पर किस मजबूती से खड़ा होगा यह स्कूल तय करते है और उसके बाद देश किस ऊंचाई तक जाएगा यह उसकी यूनिवर्सिटीज तय करती है. उन्होंने कहा कि यदि समाज का बेस कमजोर है और समाज किसी भी मुद्दे पर भटक जाता है तो इसका मतलब है कि स्कूल कमजोर है. देश-समाज चिंतन-सोच में जिस ऊंचाई पर है वो यूनिवर्सिटीज तय करती है.
जानने की बजाए मानने पर दिया गया जोर
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्राचीन ज्ञान बेहद शानदार और समृद्ध था. लेकिन उसे अपडेट नहीं किया गया और आगे नहीं बढ़ाया गया. उसका वैज्ञानिक विश्लेषण नहीं किया गया. आने वाली पीढ़ियों को इस प्राचीन ज्ञान को जानने के बजाय उसे मानने पर जोर दिया गया और यह शिक्षा के क्षेत्र में हुई सबसे बड़ी गलती थी. उन्होंने कहा कि इस गलती को ठीक करने कि दिशा में ऐसे कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण हैं जहां प्राचीन अनुसंधाओं, प्रयोगों और ज्ञान को साझा करने के लिए मंच प्रदान किया जाता है.
इसे भी पढ़ें :
- सीएम योगी का मंत्रियों को नया टारगेट! ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ ये हिंदू जन मानस को समझाएं
- हार के बाद कांग्रेस ने फिर EVM पर फोड़ा ठिकरा, प्रियंका गांधी बोली – भारत को पारंपरिक बैलेट पर लौटना चाहिए
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में ’बस संगवारी एप’ लॉन्च, मां-बेटी की बांध में डूबने से मौत, CM साय ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने दिए सख्त निर्देश, राजधानी में 2025 तक घर-घर पहुंचेगा नेचुरल गैस कनेक्शन, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 7 दिनों में डीएलएड डिप्लोमा धारकों की नियुक्ति करने का दिया आदेश…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन यादव ने राउंड टेबल मीटिंग को किया संबोधित, कहा- जर्मनी की क्षमताओं के साथ मिलकर MP के उद्योग और व्यवसाय वैश्विक स्तर पर बनाएंगे विशिष्ट पहचान
- खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आगजनी का मामला: 18 लोगों पर केस दर्ज, 30 से ज्यादा लोग झुलसे थे
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक