अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में लंपी वायरस के बाद अब नई बीमारी ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में अब स्क्रब टाइफस का खतरा बढ़ गया है। इस वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के प्रभावित जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के सागर, छतरपुर, सीधी, जबलपुर और भी कई जिलों में मामले सामने आए हैं। चूहे और छछूंदर के जरिए ये जानलेवा बीमारी फैलती है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट किया है। बुखार, सिर दर्द शरीर के कई भागों में दाने निकलना इस बीमारी के लक्षण है।

Read More: दिग्विजय सिंह हाजिर होः जिला न्यायालय ने जारी किया जमानती वारंट, सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा स्थल के 500 मीटर दायरे में आवाजाही पर भी रोक

बीमारी से निमोनिया और मस्तिष्क ज्वर हो सकता है। रोकथाम और सर्वे से लेकर इलाज के लिए गाइडलाइन के अनुसार काम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस वायरस वाले जिलों में एडवाइजरी जारी की गई है।

Read More: एमपीः 9 जनवरी को इंदौर में होगी ग्लोबल इंवेस्टर समिट, प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी, स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में सीएम ने दी जानकारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus