शेखर उप्पल, गुना। जिला मुख्यालय में पशु चिकित्सालय में स्थित हनुमान मंदिर पर एक साहब ने ताला लगा दिया गया है। उन्होंने भक्तों के लिए फरमान जारी किया है कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी भक्त मंदिर के भीतर प्रवेश नहीं कर सकता। फरमान जारी करने वाला कोई और नहीं बल्कि पशु चिकित्सालय में पदस्थ उपसंचालक आर.बी. भदोरिया है। फरमान के चलते भक्तजन मंदिर में भदोरिया साहब की अनुमति से ही प्रवेश कर पाते हैं। साहब के फरमान से परेशान और रोज मंदिर पहुंचने वाले भक्तों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि -पशु चिकित्सालय में वर्षों पुराना एक हनुमान मंदिर है। वहां पहुंचने वाले भक्तों ने चंदा इकट्ठा कर दो मंदिर और बनवा लिए हैं। मंदिर में दुर्गा माता एवं राम जानकी की मूर्ति स्थापित की गई है। अब जब वहां पर भक्त पहुंचने लगे तो पशु चिकित्सालय के उपसंचालक को इससे आपत्ति होने लगी है। जिसके चलते उन्होंने मंदिर के गेट पर ताला लगवा दिया है, जिससे भक्त भगवान का दर्शन नहीं कर पाते हैं। मजबूर में बाहर से ही पूजा-अर्चना कर वापस लौट जाते हैं।
बता दें कि पशु चिकित्सालय में स्थित मंदिर बरसों पुराना है। इस पर कभी भी किसी ने अपना कब्जा जताने की कोशिश नहीं की। यह पहली बार है जब पशु चिकित्सालय के किसी संचालक ने इस तरह की हरकत की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक