टीकमगढ़, मुकेश सेन। स्कूल में सभी बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जाता है, ताकि बच्चे रोज स्कूल आएं और उन्हें पर्याप्त पोषण भी मिलता रहे। लेकिन टीमकगढ़ जिले के एक स्कूल में बच्चों के साथ भिखारियों जैसा सलूक किया जा रहा है। यहां बच्चों को गंदगी के बीच हाथों पर मध्याह्न भोजन परोसा जा रहा है।
मामला जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर शासकीय माध्यमिक शाला कुड़ीला का है। जहां आज भी बच्चों को स्कूल से मिलने वाले मध्याह्न भोजन के लिए या तो अपने घर से बर्तन लेकर आना पड़ता है या फिर हाथों पर भोजन खाने को मजबूर होना पड़ता है। देश का भविष्य कहने जाने वाले इन बच्चों को गंदगी के बीच खाली जमीन पर बैठाकर हाथ में रोटी पर सब्जी देकर मध्याह्न भोजन देने की औपचारिकता निभाई जाती है।
वहीं इस मामले में प्रधानाध्यापक का कहना है कि बर्तनों में जंग लगने के कारण बच्चों को हाथों पर रखकर मध्याह्न भोजन वितरित किया जा रहा है। वहीं एसडीएम का कहना है कि शासकीय माध्यमिक शाला कुडीला स्कूल में अगर बच्चों को गंदगी के बीच हाथों में मध्याह्न भोजन वितरित किया जा रहा है तो यह गलत है और आपत्तिजन है। इसकी जांच के लिए बीआरसी को भेजा है। जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक