सुदीप उपाध्याय. बलरामपुर. जिले में पुलिस विभाग की अनोखी पहल देखने को मिली. एक राष्ट्रीय उत्सव की भांति नशा मुक्ति अभियान के जरिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके समापन कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम शामिल हुए. 10 दिवसीय हुई प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस अनुभाग अंतर्गत आने वाले तमाम स्कूली बच्चों के साथ नशा मुक्ति के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान छेड़ी. इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. नशा मुक्ति अभियान में बच्चों का उत्साह देखने को मिला. बच्चों ने नाट्य रूपांतरण के साथ चित्रकला, रंगोली, नशे के खिलाफ निबंध लेख, भाषण प्रतियोगिता एवं देशभक्ति की भावनाओं को लेकर नृत्य की प्रस्तुति रंगमंच में दिए.

समापन कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं जिला कलेक्टर विजय दयाराम भी उपस्थित रहे. इस दौरान 10 दिवसीय हुए प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.