प्रयागराज. सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर उत्तराखंड में एक हाईवे पर शराब पीने का मामला दर्ज किया गया है. प्रयागराज में गंगा नदी पर नाव पर पिकनिक मनाते और हुक्का पीते हुए युवाओं के एक ग्रुप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दारागंज पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेने के बाद जांच शुरू कर दी है.
वीडियो में आठ युवकों को एक नाव पर सवार दिखाया गया है. सामने वाला युवक हुक्का पी रहा है जबकि दूसरा चिकन भून रहा है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो किस इलाके में शूट किया गया था. प्रयागराज पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है. माना जा रहा है कि वीडियो उस समय शूट किया गया जब वह दारागंज इलाके के एक घाट के पास थे. प्रयागराज के एसएसपी एसके पांडे ने कहा कि पुलिस को एक वीडियो मिला है, जिसमें कुछ लोग नाव पर पिकनिक मनाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर पुलिस टीम लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
वहीं समाजवादी पार्टी ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा ने कहा कि ‘योगीराज में और कितने अच्छे दिन चाहिए ? संगम जो कि पवित्र तीर्थ स्थल है वहां बीच पवित्र संगम में नाव पर बैठकर हुक्का पार्टी और चिकन पकाया खाया जा रहा है, सारे तीथस्थलों को भाजपाइयों ने नंगे नाच का अड्डा बना दिया है, यही हैं अच्छे दिन ? शर्म करे भाजपा और भाजपाई !’