मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एमपी में घूसखोर अधिकारी-कर्मचारी आए दिन पकड़े जाते हैं. बावजूद इसके सुधर नहीं रहे हैं. ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया हैं, जहां लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 3500 रिश्वत लेते पकड़ा है.

मप्र में ‘स्क्रब टाइफस’ वायरस का खतरा बढ़ा: 15 दिन में 13 मरीज मिले पॉजिटिव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने बीमारी को फैलने से रोकने के डॉक्टरों को दिए निर्देश

मुरैना तहसील के गंज रामपुर हल्का पटवारी अरुण शर्मा को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने 3500 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. पटवारी अरुण शर्मा यह रिश्वत गंजरामपुर के किसान भगवान सिंह से ले रहा था. भगवान सिंह की शिकायत पर ही लोकायुक्त ने कार्रवाई की है. बंद कमरे में पटवारी से पूछताछ और जांच पड़ताल चल रही है.

घूसखोरी पर लोकायुक्त की कार्रवाई: जिला ट्रेजरी ऑफिसर 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, इसलिए की थी पैसौं की डिमांड

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को टीकमगढ़ जिला कोषालय कार्यालय में पदस्थ जिला कोषालय अधिकारी विभूति अग्रवाल और सहायक कोषालय अधिकारी शिवराम प्रजापति को लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. टीकमगढ़ जिले में सीएमएचओ के पद पर पूर्व में पदस्थ रहे शिवेन्द्र चौरसिया के जीपीएफ, अर्जित अवकाश और मेडिकल सहित करीब 43 लाख रुपये के भुगतान कराने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus