![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
CG NEWS: प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले में शांतिदीप कॉलोनी में कार से 7 लाख पार करने का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने राइस मिलर व्यवसाई के कार का शीशा तोड़कर 7 लाख लेकर भाग खड़े हुए. घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. पुलिस शातिर चोरों की तलाश कर रही है.
बता दें कि, सारंगपुर निवासी सूरज चंद्रवंशो राइस मिलर बैंक से 7 लाख किसानों को भुगतान के लिए निकालकर अपनी कार में रखे थे. कवर्धा शांतिदीप कॉलोनी में अपने एकाउंटेड के घर मिलने पहुंचा. जिसके बाद मौका पाकर अज्ञात बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ा और कार के अंदर रखें 7 लाख रुपये लेकर भाग खड़े हुए. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना के बाद पीड़ित ने सिटी कोतवाली में मामले की जानकारी दी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/BeFunky-design-11-1-2.jpg?w=1024)
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बदमाशों को पकड़ने नाकेबंदी कर रही है, लेकिन अभी पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर के चारो दिशा में नाकेबंदी कर आने जाने वाले गाड़ियों को रोककर पूछताछ कर रही है. वहीं एसपी डॉ लाल उमेद ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
देखें वीडियो-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक