आशुतोष तिवारी,रीवा। कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते है. ऐसे ही कुछ देखने को रीवा में मिला है. पुलिस ने डबल ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश किया है. इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को 3 साल का वक्त लगा. पुलिस हत्यारे तक पहुंची और हत्यारा जेल की सलाखों में पहुंच गया है.

दरअसल रीवा जिले के थाना मऊगंज में 24 फरवरी 2019 को राममिलन मिश्रा उम्र 95 वर्ष और जयमंती मिश्रा उम्र 93 वर्ष के हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. अज्ञात अपराधी ने जीआई वायर से गला घोंटकर वृद्ध दंपति की हत्या कर दी थी. अपराध पर पर्दा डालते हुए शव को भूसे में छिपा दिया था.

सेक्स करने जिसे लड़की समझकर 2 हजार रुपए में बुलाया, वह निकला किन्नरः हत्या कर शव के दो टुकड़े किए, कमर से नीचे का भाग सड़क किनारे फेंका, ऊपर का हिस्सा पेटी में रखा

पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक के पड़ोसी 27 वर्षीय नूर मोहम्मद से जमीन को लेकर बात विवाद था. नूर मोहम्मद भी घटना के बाद से फरार था. लिहाजा पुलिस ने सन्देही नूर मोहम्मद की तलाश के लिए टीम लगाई थी.  पुलिस ने नूर मोहम्मद को 30 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया और अभिरक्षा मे पूछताछ की गई. पहले तो नूर मोहम्मद गुमराह करता रहा लेकिन बाद में पुलिस ने दबाव देकर पूछताछ की, तो वह टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया.

छात्रा ने खुद का कराया अपहरण: परिजनों से मांगी 5 लाख की फिरौती, दिल्ली में जीना चाहती थी हाई प्रोफ़ाइल लाइफ, लड़की समेत दो दोस्त गिरफ्तार

नूर मोहम्मद ने बताया कि जमीन के लिए पैसा मांगने पर राममिलन मिश्रा ने उसे मां-बहन की भद्दी गाली दी थी. यह उसे नागवार गुजरी 22 फरवरी 2019 को रात करीब 9 बजे राममिलन मिश्रा के घर पहुंचा और लोहे के जीआई तार से गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया. लेकिन उसे पकड़े जाने के डर लगा, तो मृतक की पत्नी जयमंती को भी उसी तार से गला घोंट कर मार डाला.

VIDEO: पानी टंकी में चढ़कर महिला ने की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस ने उतारा नीचे, थाने में कार्रवाई नहीं होने से थी परेशान

उसके बाद शव को छुपाने के नियत से भूसा में ले जाकर ढक दिया. इसके बाद मृतक के घर से 5 जोड़ी चांदी के पायल और लगभग 13 सौ रुपये नगदी लेकर फरार हो गया. आरोपी नूर मोहम्मद के निशानदेही पर चांदी के पायल जब्त कर लिए गए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus