नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा सत्र का आज पांचवा दिन है. आज ही विश्वास मत पर चर्चा और वोटिंग होनी है. लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई. कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. इस पर विधानसभा की अध्यक्षता कर रहीं डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी के विधायक केवल नौटंकी के लिए सदन में आते हैं.

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इस बीच अरविंद केजरीवाल के विश्वास प्रस्ताव पर कहा कि उनके पास कुल 62 विधायकों का समर्थन है. फर भी विपक्ष बेवजह हंगामा कर रहा है. इस बीच सदन में बीजेपी के बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता, अभय वर्मा और अनिल वाजपेयी ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद डिप्टी स्पीकर ने विजेंद्र को सदन की शेष कार्यवाही से, साथ ही अभय और अनिल को दिनभर के लिए सदन की कार्यवाही से निष्कासित कर दिया.

सिसोदिया के आरोप के बाद हंगामा

बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कथित आबकारी घोटाले में CBI की कार्रवाई के बाद बीजेपी पर आप विधायकों को अपनी तरफ करने और केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. जिसे लेकर बीजेपी विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा मचा दिया. कथित आरोपों को लेकर दोनों पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं.

इसे भी पढ़ें :