सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। झारखंड में प्रजातंत्र का चीरहरण हो रहा है. भाजपा वाले दूसरे पार्टी के विधायकों का अपहरण करके डरा धमका कर खरीद-फरोख्त करते हैं. बंगाल में पकड़े विधायकों पर किसका सर शर्म से झुका यह बताना चाहिए. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड के राज्यपाल स्पष्ट करें कि (चुनाव आयोग की) चिट्ठी आई है या नहीं? चिट्ठी आई है तो अब तक खुला क्यों नहीं है? चिट्ठी खुलने के पहले खरीद-फरोख्त कर लेते हैं. ईडी-आईटी से डराने का प्रयास किया जा रहा है. कोई अज्ञात नहीं है. भाजपा वाले पेटी लेके घूम रहे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल में गोबर खरीदने वाले सवाल पर कहा कि भाजपा वाले गाय के नाम पर वोट मांग सकते हैं, सेवा नहीं कर सकते हैं. गरीबों की आय दोगुनी करने की बात करते हैं लेकिन करते नहीं, केवल भावनात्मक शोषण करते हैं. छत्तीसगढ़ में काम हो रहा है, प्रधानमंत्री प्रशंसा कर रहे हैं, लेकिन भाजपा आलोचना कर रही है.

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि अमित शाह आये थे, निमंत्रण दिया उसके बाद बैल की पूजा की. हमारी संस्कृति की पहचान है. खुशी है कि उसे दूसरे लोग भी अपना रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने अपने रायगढ़ दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि भेंट-मुलाकात के अगले चरण की शुरुआत हो रही है. पब्लिक के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की मांग थी. बस्तर और सरगुजा का दौरा हो गया है. पत्रकारों से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हवाई मार्ग से रायगढ़ के लिए रवाना हुए.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…