iPhone 14 Launch News: iPhone 14 series जल्द ही लॉन्च होने वाली है. 7 सितंबर Apple का लॉन्च इवेंट है, जिसमें iPhone 14 series के चार स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं. अगर आप नया आईफोन ( iPhone 14 series) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. इसके दो कारण हैं. एक नया आईफोन और दूसरा इसकी कीमत है.
सीधे शब्दों में कहें तो नया आईफोन नया होगा, जो एक हफ्ते में लॉन्च होने वाला है. वहीं, इसकी कीमत को लेकर जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक iPhone 14 की कीमत पिछले iPhone से कम हो सकती है.
Apple in upcoming series ?
iPhone 14 series में चार मॉडल लॉन्च हो सकते हैं, जिसमें कंपनी iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 14 की कीमत उम्मीद से काफी कम होगी.
सस्ता होगा New iPhone ?
iPhone 13 के बेस वेरिएंट यानी 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 799 डॉलर की कीमत में लॉन्च किया गया था. अमेरिकी मार्केट में iPhone 14 की कीमत 50 डॉलर कम होगी. यानी इस फोन को 749 डॉलर (करीब 59,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जाएगा.
वहीं, इस बार हमें मिनी वर्जन देखने को नहीं मिलेगा. बताया जा रहा है कि कंपनी iPhone 14 Max दे सकती है. इसकी कीमत 849 डॉलर (करीब 67,600 रुपये) हो सकती है. दुनिया भर में बढ़ती महंगाई को देखते हुए Apple नए iPhone 14 सीरीज की कीमत में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं करेगा.
Apple कम कीमत में नया iPhone क्यों लॉन्च करेगा ?
दुनिया भर में मुद्रास्फीति के साथ-साथ विदेशी विनिमय दर भी बढ़ रही है. ऐसे में कंपनी एक सुरक्षित विकल्प को अपनाना चाहेगी. कंपनी iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत ज्यादा रख सकती है.
इन दोनों हैंडसेट की कीमत पिछले साल के वेरिएंट के मुकाबले 50 डॉलर से 100 डॉलर ज्यादा हो सकती है. यानी आईफोन 14 प्रो की कीमत 1049 डॉलर (करीब 83,500 रुपये) हो सकती है, जबकि प्रो मैक्स की कीमत 1149 डॉलर (करीब 91,500 रुपये) हो सकती है.
कीमत कम रखने का एक और कारण है. कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कंपनी iPhone 14 और iPhone 14 Max में पुराना प्रोसेसर यानी A15 बायोनिक दे सकती है.
वहीं, कंपनी प्रो सीरीज में नया प्रोसेसर देगी. हालांकि ये सारी जानकारी लीक रिपोर्ट्स और मार्केट एनालिस्ट्स के हवाले से दी गई है. iPhone कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, रिपोर्ट्स के हवाले से बाजार में चर्चा गर्म है.
बिना नेटवर्क होगी बातचीत ?
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 14 प्रो पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें एप्पल सैटेलाइट कम्युनिकेशन (Apple provide satellite communication) की सुविधा दे सकता है. इसकी मदद से यूजर्स बिना सेल्युलर कनेक्शन के इमरजेंसी मैसेज भेज सकते हैं. लोकप्रिय विश्लेषक मिंग-ची कू ने इस बात की जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि Apple ने iPhone 14 सीरीज में सैटेलाइट कम्युनिकेशन (development for satellite communication in iPhone 14 series) के लिए हार्डवेयर डेवलपमेंट पूरा कर लिया है. एनालिस्ट ने कहा कि हार्डवेयर डेवलपमेंट कंपनी ने आईफोन 13 के वक्त ही पूरा कर लिया था, लेकिन आईफोन 14 में इसे फाइनल किया जाएगा. आईफोन 14 प्रो में सैटेलाइट कॉलिंग फीचर मिलेगा, जिसमें बिना नेटवर्क के कॉलिंग होगी, जिसका परीक्षण पूरा कर लिया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक