नेहा केशरवानी, रायपुर. झारखंड में चल रही सियासी खींचतान के बीच भाजपा राष्ट्रीय मंत्री और रांची की महापौर आशा लकड़ा रायपुर पहुंची हैं. इस बीच उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार झारखंड से आए नेताओं की मेहमान नवाजी कर रही है. आम जनता के पैसों का लूट का छूट मचा रखा है.

उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां यूपीए की सरकार है. जब से सरकार बनाई तब से आज तक लगातार देखते आए हैं, प्रदेश में महिलाओं को जलाया जा रहा है, बलात्कार हो रहा है, उपद्रवी आंदोलन कर रहे हैं, खतरनाक घटनाएं लगातार घट रही हैं और सरकार इधर से उधर भागी भागी फिर रही है. जिस राज्य की जनता ने उन्हें चुनकर भेजा विकास कार्य के लिए, वहां विकास के बजाय राज्य छोड़कर छत्तीसगढ़ में भाग कर आए हैं.

जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही CG सरकार- आशा

आशा ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है हमारे राज्य के मुख्यमंत्री स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने नहीं कहा आप भ्रष्टाचार करो, माइनिंग लीज अपने नाम में लो, अपने पैर में खुद को कुल्हाड़ी मारे हैं, उन्हें खुद से डर है. अपने आप को बचाने के लिए उन्हें कुछ सोचना चाहिए. बीजेपी ने नहीं कहा आपको – सरकार बना रहे, डरा रहे हैं, गिरा रहे हैं. आशा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार को यहां की जनता ने चुन कर भेजा और आज ये यहां झारखंड के नेताओं की आवभगत कर रहे हैं, फाइव स्टार होटल में रखे हैं, आम जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :