ऑटो में बैठी युवती के बराबर में बैठे युवक को उसकी हरकतों के चलते लेने के देने पड़ गए. सवारी बन बैठे युवक ने पहले तो युवती से छेड़छाड़ की. युवती ने उसे नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद युवक ने अपने मोबाइल में अश्लील फिल्म देखना शुरू कर दिया. तंग आकर युवती ने अपना एक्शन सीन दिखाया तो युवक जान बचाकर भागने लगा. मगर, युवती ने लोगों की मदद से उसे दबोच लिया. लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की.
पूरा मामला यूपी के आगरा का है. एत्माद्दाैला के रामबाग चाैराहे से एक युवती आटो में टेढ़ी बगिया के लिए सवार हुई थी. इसी दौरान एक युवक भी उसके बराबर में आकर बैठ गया. युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. युवती ने उसकी हरकतों पर ध्यान न देते हुए नजर अंदाज करना शुरू कर दिया. जिससे युवक का दुस्साहस बढ़ गया. उसने ऑटो में युवती के सामने ही अपने मोबाइल पर अश्लील देखने शुरू कर दी. उसकी हरकत देख युवती ने सबक सिखाने का फैसला कर लिया. युवक की इस हरकत पर वह शांत बैठी रही. ऑटो जैसे ही टेढ़ी बगिया पुलिस बूथ के पास जाकर रुका. युवती ने एक पल गंवाए बिना युवक का मोबाइल छीन लिया. जिससे कि वह साक्ष्य न मिटा सके. इसके बाद शोर मचाना शुरू कर दिया. अप्रत्याशित घटनाक्रम से युवक के होश उड़ गए.
अगले ही पल युवक ने आटो से उतरकर दौड़ लगा दी. तब तक युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां जुट चुके थे. युवती ने लोगों को युवक की हरकत के बारे में बताया. जिस पर लोगों ने युवक का पीछा कर उसे दबोच लिया लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई लगा दी. इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई. लेकिन युवती ने उसके खिलाफ शिकायत नहीं की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक