रायपुर- लोक सुराज अभियान खत्म होने के बाद राज्य शासन की कोशिश अब उन घोषणाओं को अमल में लाने की है, जिसे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने अभियान के दौरान की थी. मुख्य सचिव अजय सिंह ने आज मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टरों की बैठक लेकर सुराज अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने 15 मई तक सभी आवेदनों का निराकरण किए जाने के निर्देश कलेक्टरों को जारी किया है.
मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को लोक सुराज के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि सबके प्रयासों का सकारात्मक नतीजा निकला है. शासन की योजनाएं ग्रास रूट लेवल तक पहुंच रही है. यही वजह रही कि लोक सुराज के दौरान शिकायतों की जगह इस बार मांगें ज्यादा सामने आई.
अजय सिंह ने कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने विकास कार्यों से जुड़ी जो भी घोषणाएं की हैं, तय समयावधि में उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरी कर ली जाए. उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि घोषणाओं को पूरा करने के लिए यदि राशि की जरूरत है, तो उससे मुख्यमंत्री सचिवालय और विभागों की जानकारी में भेजी जाए.