रोहित कश्यप, मुंगेली. मुस्लिम यूथ विंग की मुंगेली इकाई ने झारखंड राज्य के दुमका जिले में हुई घटना के विरोध में आरोपी शाहरुख का पुतला फूंककर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द आरोपी को फांसी देने की मांग की. दरअसल 23 अगस्त को झारखंड राज्य के दुमका जिले में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली अंकिता सिंह को आरोपी शाहरुख ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान अंकिता की मृत्यु हो गई थी.

इस घटना से जहां लोगों में भारी आक्रोश है. लोग आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे. मुंगेली जिले में मुस्लिम यूथ विंग ने आरोपी शाहरुख को फांसी देने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही इस घटना का पुरजोर विरोध करते हुए आरोपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी का पुतला दहन किया.

मुस्लिम यूथ विंग के युवाओं ने बताया कि इस तरह की घटना घोर अपराध है और ऐसे कृत्य करने वाले आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मुस्लिम यूथ विंग के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए.