मशहुर टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर रहे Sidharth Shukla और गए हुए आज पूरे एक साल हो गया है. आज Sidharth Shukla की पहली डेथ एनिवर्सरी है. 2 सितंबर 2021 को अचानक हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद 40 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर ने सबके होश उड़ा दिए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ एकदम फिट थे वो रोज जिम जाते थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से उनकी मौत ने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को काफी ज्यादा हिलाकर रख दिया था.
इसे भी पढ़ें – Rohit Sharma की फिल्मों में एंट्री : क्रिकेट के मैदान के बाहर भी अब गांड़ेंगे झंडे, सामने आया भारतीय कप्तान की फिल्म का पोस्टर …
क्या हुआ था निधन वाली रात
मौत से कुछ घंटे पहले सिद्धार्थ ने तकरीबन रात तीन बजे अपनी मां से पानी माँगा था और तबियत ठीक नहीं लगने की बात कहकर सोने चले गए थे. इसके बाद सुबह 8 बजे तक वो नहीं उठे तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
Sidharth Shukla टेलीविजन पर बेहद पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार थे. उन्होंने 2008 में आए शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, जिसके बाद उन्होंने ‘अजनबी’, ‘सीआईडी’, ‘बालिका वधू’ और ‘लव यू जिंदगी’ जैसे शोज भी किए. सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विनर बनकर चर्चा में आ गए थे. इसके बाद उनके करियर को और बल मिला था.
इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2022: बांग्लादेश और श्रीलंका में आज हारने वाला बाहर होगा …
यह शो उनके दिल के काफी करीब था, क्योंकि इसी शो के दौरान उनकी मुलाकात Shehnaaz Gill से हुई थी. शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए हमेशा खुलकर अपना प्यार जाहिर किया था और दोनों टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक थे. मौत से चंद दिन पहले भी सिद्धार्थ शहनाज के साथ Bigg Boss OTT के सेट पर स्पॉट हुए थे. उनकी मौत से शहनाज को गहरा सदमा लगा था और उनका अंतिम संस्कार में रो-रोकर बुरा हाल था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक