एमबीए की छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि छेड़खानी का विरोध करने पर प्रोफेसर ने परीक्षा में शामिल नहीं होने देने की धमकी दी. इसके बाद उनको शिक्षकों के विरोध में उतरना पड़ा. उन्होंने इसकी शिकायत वीसी प्रो. शमशेर से की है. वीसी का कहना है कि मामले की जांच करवाई जाएगी. छात्रा ने थाने में भी शिकायत की है. छेड़छाड़ के मामले में नवाबगंज पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला कानपुर के कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी का है. एचबीटीयू में पिछले साल से एमबीए का कोर्स शुरु हुआ है. लखीमपुर की रहने वाली पहले साल की छात्रा का कहना है कि एमबीए विभागाध्यक्ष लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. क्लास में न आने पर अभद्रता करते हैं. कुछ भी कहो, तो केबिन में आकर मिलने की बात कहते हैं. क्लास में बताते थे कि मेरी पत्नी से पटती नहीं है और चेंबर में कहते थे यहां कैमरा नहीं है.
छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर केबिन में बुलाकर उसे गलत तरीके से छूने का प्रयास करते थे. प्रोफेसर कई बार उसका हाथ भी पकड़ चुके हैं. उनका कहना है कि कई छात्राएं मानसिक प्रताड़ना से बेहोश तक हो चुकी है. अब तो उन्होंने परीक्षा में शामिल न होने और करियर खत्म करने की धमकी दी है.
छात्रा ने विभागाध्यक्ष के अलावा दो अन्य शिक्षकों पर भी मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वीसी प्रो. समशेर का कहना है कि कुछ लड़कियां उपस्थिति प्रकरण को लेकर उनसे मिलने आई थी, जिसे सुलझा दिया गया था, लेकिन छेड़छाड़ की जानकारी नहीं हुई है. फिर भी मामले की जांच करवाई जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक