अमृतांशी जोशी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उमरिया जिले की समीक्षा बैठक ली. जिसमें जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड योजना, क़ानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएम ने कई विषयों को लेकर नाराज़गी जताई की है. एसपी, कलेक्टर समेत तमाम अधिकारी बैठक में वर्चुअली जुड़े थे. राशन वितरण, PM आवास योजना को लेकर सीएम ने ज़िले की तारीफ़ भी की.

सिंधिया खेमे के मंत्री ब्यूरोक्रेट्स से नाराज: मंत्री सिसोदिया ने चीफ सेक्रेटरी को बताया निरंकुश, मंत्री बृजेन्द्र ने नियुक्ति पर जताई आपत्ति, कलेक्टर-एसपी पर मनमानी का आरोप

मुख्यमंत्री शिवराज ने उमरिया में पेयजल की योजनाओं समय पर पूरा नहीं होने को लेकर सख़्त दिखे. बिजली आपूर्ति के संबंध में शिकायतें को लेकर नाराज़गी जताई. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बेहतर तरीके से काम किया जाए. इसमें लोकार्पण की ढंग से योजना बनाई जाए. अगर ठेकेदार बेहतर नहीं कर रहा है, तो कार्रवाई करे. सीएम ने कहा कि ठेकेदारों को सख्त संदेश नहीं जाएगा. तब तक कोई नहीं सुधरेगा.

मेयर मालती राय से MLA कृष्णा गौर बेहद नाराज: MIC में पार्षदों को जगह नहीं मिलने पर जताई नाराजगी, CM और प्रदेश अध्यक्ष से हुई चर्चा

रिश्वतखोरों को लेकर बैठक में सीएम शिवराज ने एक बार फिर सख़्त तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास शिकायत आई हैं कि लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. इसकी जांच हो. सीएम के कड़े निर्देश दिए हैं कि सीईओ, नगर पालिका के खिलाफ शिकायत है, तो सख्त कार्रवाई करो. रोजगार दिलाने का काम ठीक ढंग से करें. पोषण आहार की नियमित आपूर्ति में कमी है, तो कार्रवाई करे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus