नोएडा. ट्विन टावर गिरने के बाद अब उस जगह को लेकर सुपरटेक बिल्डर और एमराल्ड कोर्ट आरडब्लूए के बीच फिलहाल जुबानी जंग चल रही है. अभी पूरी तरीके से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्विन टावर की जगह क्या बनेगा. फिलहाल आरडब्ल्यूए ने जिस आधार पर यह केस जीता और सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन टावर गिराने का आदेश दिया, उसके मुताबकि वह पार्क की जमीन थी.

सुपरटेक ग्रुप के मालिक आर.के. अरोड़ा ने बताया, “अभी यह तय नहीं किया गया है कि वहां पर क्या बनाया जाएगा. जब तक मलबा पूरी तरीके से ना हट जाए, तब तक वहां पर क्या बनेगा, यह कह पाना अभी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि कई लोग कुछ भी लिख रहे हैं, उन्हें उन सब चीजों से कोई मतलब नहीं. जब मलबा हट जाएगा, तब सुपरटेक स्पष्ट करेगा कि वहां पर क्या बनाया जाए.”

इसे भी पढ़ें – Noida News : ट्विन टावर धमाके के बाद पास के फ्लैट की खिड़कियां टूटी, पिलर्स में आई दरार

फिलहाल अभी भी ट्विन टावर की जगह का मालिकाना हक सुपरटेक के पास है, लेकिन अगर सुपरटेक वहां पर किसी भी तरीके का कोई भी निर्माण कराता है तो उसे एमरोल्ड कोर्ट के दो तिहाई निवासियों से परमिशन लेनी होगी. वहीं दूसरी ओर, आरडब्ल्यू के लोगों के मुताबिक, वहां जो पहले से नक्शे में मौजूद था उसी को बनाया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक