रायपुर- चाय की चुस्कियों और ढोकला-फाफड़ा के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश नेतृत्व से राजनीतिक मुद्दों पर रायशुमारी की. जाहिर है चुनावी साल है, लिहाजा चर्चा चुनावी रणनीति पर केंद्रित रही.
दरअसल अमित शाह ओडिशा के भोपालपट्टनम जा रहे थे लेकिन ट्रांजिट विजिट पर रायपुर एयरपोर्ट उतरे और एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में ही सत्ता और संगठन के शीर्ष नेताओं से मिलकर चुनावी तैयारियों की पड़ताल की, हालांकि दौरा चंद घण्टों का था ऐसे में बताया जा रहा है कि प्रदेश के सियासी मुद्दों पर अमित शाह की रुचि कहने में कम और सुनने में ज्यादा रही. संगठन के नेता बताते हैं कि अमित शाह ने बीजेपी सरकार के लोक सुराज अभियान और बीजेपी संगठन की जनसंपर्क यात्रा पर दिलचस्पी ली है. शाह ने दोनों ही यात्राओं के दौरान सामने आ रही फीडबैक को भी सुना. संक्षिप्त संगठनात्मक चर्चा के बाद अमित शाह प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन के साथ भोपालपट्टनम के लिए रवाना हो गए.
अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आएंगे शाह
अमित शाह के भोपालपट्टनम रवाना होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि –
‘ अमित शाह जी और प्रभारी अनिल जैन आये थे. यहां से ओडिशा गए हैं. कल शाम लौटेंगे. संक्षिप्त प्रवास में छत्तीसगढ़ के भावी कार्यक्रम पर चर्चा हुई. अप्रैल के आखिरी में अमित शाह रायपुर आएंगे. पिछले दौरे के दौरान जो टास्क दिया था उसका फीडबैक लेंगे. उन्होंने ढोकला भी खाया, फाफड़ा भी खाया. ऐसे मौकों पर ज्यादा चर्चा नहीं होती.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि-
अमित शाह जी से कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालात, पार्टी के कार्यक्रम, लोक सुराज, जनसंपर्क यात्रा जैसे विषयों पर चर्चा हुई. हमने उन्हें बताया कि सभी सर्वे में बीजेपी की सरकार बन रही है.
केवल चंद नेताओं को ही अमित शाह से रायशुमारी का मिला मौका
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई के लिए एयरपोर्ट पर बीजेपी के सत्ता और संगठन के कई मंत्रियों और नेताओं का जमावड़ा रहा, लेकिन वीआईपी लाउंज में शाह के साथ हुई रायशुमारी में केवल चंद चेहरे ही नजर आए.
अमित शाह की एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय सरीखे नेताओं से ही रायशुमारी हुई.जिस वक़्त एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में अमित शाह प्रदेश सरकार और संगठन के चंद नेताओं से मुखातिब थे, ठीक उस वक़्त लाउंज के बाहर मंत्री केदार कश्यप, रमशीला साहू, दयालदास बघेल, प्रदेश महामंत्री संतोष पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी समेत कई प्रमुख चेहरे बाहर खड़े नजर आए.बताया जाता है कि अमित शाह को प्रदेश संगठन के नेताओं ने चुनावी रणनीति को लेकर ब्रीफ किया है. छत्तीसगढ़ में नवम्बर में विधानसभा चुनाव होना है और बीजेपी राज्य की सत्ता में चौथी बार काबिज होने की कवायद में जुटी है.