रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं. अमित शाह के दौरे को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मीडिया को जानकारी दी. कौशिक ने कहा कि अमित शाह का एयरपोर्ट से ही भव्य स्वागत किया जाएगा.
उनके तीन दिन के कार्यक्रम में 22 बैठकें होगीं. पहले दिन 7 बैठक, दूसरे दिन 9 बैठक और तीसरी दिन 6 बैठकें होंगी। 7 बैठकें कार्यालय से बाहर, 15 बैठकें कार्यालय में होगी. संगठनात्मक मुद्दे पर ही उनका दौरा है. कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जहां जाते हैं,वहां समाजहित में काम करने वाले संतों का दर्शन करते है, लिहाजा अपने दौरे के दौरान गिरौदपुरी धाम जाएंगे. सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाले सतनाम समाज के गुरु बाबा घासीदास की जन्मभूमि और तपोभूमि के दर्शन करेंगे.
कौशिक ने बताया कि शाह के साथ विधायक दल, मंत्रिमंडल, पदाधिकारी, कोरग्रुप की बैठकों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. वो पार्टी की समीक्षा कर गाइड लाइन देगें. कौशिक ने कहा कि बेहतर मार्गदर्शन छत्तीसगढ़ संगठन को मिलेगा. वे विशिष्टजन, समाज सेवक, चैंबर ऑफ कॉमर्स, संस्कृति जैसे क्षेत्रों में काम करने वालो के साथ भी बैठेगे.
अपने दौरे में शाह मोदी फेस्ट का इंडोर स्टेडियम में शुभारम्भ करेंगे. राज्य और केंद्र सरकार की योजना को लेकर महिला हितग्राहियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
गौरतलब है कि अमित शाह ने 110 दिनों का अपना देशव्यापी कार्यक्रम बनाया है। जिसमे से 15 दिनों तक खुद बूथ में रहेंगे.कौशिक ने कहा कि शाह पहले अध्यक्ष होंगे जिनका सीधा संवाद बूथ के कार्यकर्ता से हो रहा है. जिन बूथों में स्थिति कमजोर है, वहां खुद जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं.कौशिक ने बताया कि संगठन ने तय किया है कि जिन लोकसभाओं, विधानसभाओं में बीजेपी नहीं है, वहां फोकस करेंगे। 15 दिन, 6 महीने और 1 साल कार्यकर्ता समय देंगे. 13 हजार कार्यकर्ता बूथों में जाकर काम कर रहे हैं। 6 महीने का वक़्त देने वाले 108 कार्यकर्ता, 1 साल के लिए वक़्त देने वाले 93 कार्यकर्ता हैं। अमित शाह से ऐसे सभी समयदानी कार्यकर्ताओं से भी मिलाया जाएगा. 2018-19 का रोडमैप तैयार होगा.