Congress Halla Bol Rally in ramlila Maidan Delhi News: कांग्रेस ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर ‘हल्ला बोल’ रैली बुलाई है. इसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश ने दिल्ली के रामलीला मैदान से केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी सरकार और बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी लड़ रहे हैं, उनके साथ कांग्रेसी लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में उन्होंने जब-जब हुंकार भरा है. तब तब मोदी सरकार को पीछे हटना पड़ा है.

सीएम बघेल ने कहा कि कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए तीन काले कानून लाया था, UPA सरकार में मुआवजे का प्रकरण लाया था, तीन बार अध्यादेश लाकर वापस लेना पड़ा. बघेल ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा ये तीन काले कानून हैं. इन्हें वापस करना करना पड़ेगा. केंद्र की मोदी सरकार ने एक साल के भीतर काले कानूनों को वापस लिया. इसी तरह राहुल गांधी ने फिर हुंकार भरा है, अब मोदी सरकार को बेरोजगारी और महंगाई को रोकने पर बाध्य होना पड़ेगा.

सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार किसानों, गरीबों और मजदूरों और गरीबों की बात करते हैं. सत्ता में बैठे लोग महंगाई दूर नहीं कर रहे हैं. सत्तारूढ़ नेता राहुल गांधी को रोकने के लिए लड़ते हैं.

सीएम बघेल ने कहा कि गरीबों को फ्री में राशन देंगे तो रेवाड़ी है. सत्ता में बैठे ये लोग इसे रेवड़ी कहते हैं, लेकिन वह बड़े बिजनेसमैन का कर्ज माफ कर देता है और उसे रबड़ी दे देता है. हम कड़ी मेहनत का सम्मान करते हैं और ये लोग कड़ी मेहनत का अनादर करते हैं. महंगाई बढ़ रही है और कांग्रेस इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.

इस दौरान पश्चिम बंगाल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई का अलग तरह से विरोध किया है. कार्यकर्ताओं को सब्जियों की माला पहने देखा गया. लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी महंगाई के खिलाफ दिल्ली के बंगा भवन से रामलीला मैदान तक मार्च निकाले. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मोदी ने महंगाई को संकट में डाल दिया है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि महामारी के बाद लोगों को राहत मिलनी चाहिए थी, लेकिन मोदी ने जो महंगाई बनाई है वह आपदा लेकर आई है. इसलिए आज कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर रैली करने जा रही है. आओ मिलकर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएं.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को रविवार को सड़क बंद होने की जानकारी दी गई है. पुलिस के अनुसार रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. मैदान के प्रवेश बिंदुओं पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं.

‘हल्ला बोल’ रैली के जरिए कांग्रेस देश में महंगाई के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए केंद्र पर हमला करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें कि पहले यह रैली 28 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में होनी थी। लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे 4 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

कांग्रेस नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में देश भर के 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 4 सितंबर को रामलीला मैदान में अपनी ‘दिल्ली पर हल्ला बोल रैली’ के लिए ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रैली को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा- आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती नफरत है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus