स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट प्रेमियों और सीएसके सपोटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. खुशखबरी ये कि एक बार फिर कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कमान संभालने को तैयार हैं. धोनी आईपीएल के आगामी सीजन (IPL-2023) में भी सीएसके की कप्तानी संभालेंगे. इसकी पुष्टि चेन्नई फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने रविवार को कर दी है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार आईपीएल खिताब जीता है और टीम का मकसद अगले सीजन में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना होगा.
पिछले साल बदला था कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में कप्तान बदला था. सीजन के शुरुआती मैचों में टीम की कमान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने संभाली, लेकिन बाद में उन्होंने कमान फिर से धोनी को ही सौंपने का फैसला किया. हालांकि टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी. ऐसा कहा जा रहा था कि धोनी की जगह किसी और को फिर से कप्तानी दी जा सकती है. लेकिन सीईओ काशी ने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया.
4 बार धोनी ने बनाया चैंपियन
भारत को अपनी कप्तानी में 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिता चुके महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में भी दबदबा है. वह आईपीएल की शुरुआत से ही सीएसके के कप्तान रहे हैं. उन्होंने 4 बार इस टीम को चैंपियन बनाया. अब धोनी के फैंस उन्हें 5वीं बार आईपीएल खिताब जीतते देखना चाहते हैं. 41 साल के धोनी का फैन-बेस काफी बड़ा है. स्टेडियम में उन्हें खेलते देखने के लिए ही बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच जाते हैं. इतना ही नहीं, टीम प्रैक्टिस के दौरान भी अपने इस पसंदीदा खिलाड़ी की झलक के लिए भी फैंस बेताब से रहते हैं. धोनी वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों में शामिल हैं. उन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक भी लगाया है. खास बात है कि यह डबल सेंचुरी उन्होंने चेन्नई के मैदान पर लगाई, जब साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 224 रन की पारी खेली थी. भारत ने उस मुकाबले को 8 विकेट से जीता था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक