Road Safety Cricket Match 2022: 10 सितंबर से सड़क सुरक्षा क्रिकेट टूर्नामेंट (Road Safety Cricket Tournament 2022) का आयोजन किया जा रहा है. इस बार मैच भी रायपुर में होने वाले हैं, लेकिन इस बार क्रिकेट फैंस (cricket fans) के लिए बुरी खबर है. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट (Road Safety Cricket Tournament) में नहीं दिखेगी.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट (Road Safety Cricket Tournament) में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे. इंडिया लीजेंड्स ने इस बार जिस टीम का ऐलान किया है. इसमें वीरेंद्र सहवाग का नाम नहीं है.
रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट (Road Safety Cricket Tournament) के मैच रायपुर में भी होंगे: इस बार रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच भी होंगे. इंडिया लीजेंड्स की टीम (team of India Legends) में इस बार राहुल शर्मा को मौका दिया गया है. सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सड़क सुरक्षा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है.
इंडिया लीजेंड्स टीम पर एक नजर: इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी है.10 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा मैच का आयोजन रायपुर में फाइनल मैच होगा. इस बार देश के अलग-अलग शहरों में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा. रोड सेफ्टी टूर्नामेंट का आयोजन इस बार 10 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग मैच देहरादून, कानपुर और इंदौर जैसे शहरों में खेले जाएंगे. वहीं, फाइनल मुकाबला नया रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें कि पिछली बार रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मैच नया रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे. इस टूर्नामेंट में सभी देशों के रिटायर्ड खिलाड़ी खेलते हैं. इस टूर्नामेंट में 7 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें इंडिया लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, वेस्ट इंडीज लीजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स शामिल हैं.
टीम पर एक नज़र
कप्तान सचिन तेंदुलकर
युवराज सिंह
इरफान पठान
यूसुफ पठान
हरभजन सिंह
मुनाफ पटेल
एस बद्रीनाथ
स्टुअर्ट बिन्नी
नमन ओझा
मनप्रीत गोनि
प्रज्ञान ओझा
विजय कुमार
अभिमन्यु मिथुन
राजेश पवार
राहुल शर्मा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक